Aaron Finch is an aggressive top-order batsman, who plays for Victoria. Known for his hard-hitting and ability to finish matches, Finch earned his spot in Australia's Under-19 team for the World Cup in 2006. Finch grabbed eye-balls in 2013 when he smashed England all over the park in a T20I on his way to a sensational 63-ball 156, the highest individual score in that format.
क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे है जिनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही जो अपने खेल से ज्यादा अपने विवादों के लिए याद रखे जाते थे, अच्छा हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर की कहानी बताने जा रहे है जिसके अंडर 19 दिनों में अगर कोई ये कहता की ये आगे जाके ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कप्तान बनेगा तो सब हंस रहे होते लेकिन ऐसा हुआ, हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया के लिमिडेट ओवर के कप्तान एरोन फिंच की, एरोन जेम्स फिंच जन्म 17 नवंबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था, बचपन से ही क्रिकेट में रुची ने बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान तक पहुंचा दिया था, शुरुआत से ही अपनी ताकतवार शॉट्स और मैच फिनिश करने की काबिलियत ने उन्हे काफी सुर्खियां दिलाई, 2006 में उन्हे ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में चुन लिया गया।
#AaronFinch #BirthdaySpecial #Biography